Pardesh ki gatha : वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र ठाकूर की टीम ने गरीब लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कम्बल वितरित किए।
लगातार बढ़ रही ठंड के प्रकोप से राहत देने के लिए चंडीघाट पुल के नीचे व डाम कोठी के सामने वाले पुल के नीचे हरिद्वार /कनखल में पर्वतीय मैदानी एकता समिति के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में ठंड से राहत देने के लिए गरीब लोगों को कम्बल वितरित किए गए।
कम्बल वितरित के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती किरन सिंह, अनिल राणा, महावीर चौधरी आदि साथ में रहे ।
