Pardesh ki gatha : मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
हरिद्वार : दिनांक 1जनवरी 2026 को मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों के लिए छोले भटूरे का आयोजन किया गया नववर्ष पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष श्री गंगादास उदासीन महाराज ने कहा कि नया साल का मतलब सिर्फ़ कैलेंडर बदलने से नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन को एक नई दिशा देने का अवसर है। यह नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का समय है। इ
इस शुभ अवसर पर बोलते हुए श्री अमित चौहान ने बताया कि हम सब मिलकर इस नए साल को अपने और समाज के लिए बदलाव का साल बनाएँ सभी चमक-दमक के बीच, नए साल का दिन कुछ गंभीर सोच-विचार का भी समय है।इस अवसर पर महाराज श्री, अमित चौहान, विनोद नेगी, विमला नेगी और भारी संख्या मे भक्त उपस्थित रहे सभी ने नव वर्ष के अवसर पर छोले भटूरे चटनी और रायते का भरपूर आनंद लिया।
