Pardesh ki gatha : ग्रामीणों ने खानपुर रेंजर पर लकड़ी माफियाओं से सांठगांठ का लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी।
हरिद्वार : खानपुर क्षेत्र में तैनात वन विभाग के रेंजर के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। आसपास के कई गांवों के लोगों ने एकजुट होकर रेंजर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेंजर जंगल में रहने वाले गरीब और आदिवासी परिवारों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि है कि उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के लिए लालटेन जलाने तक की सूखी लकड़ी लाने से रोका जा रहा है, जबकि दूसरी ओर लकड़ी माफियाओं के साथ मिलीभगत कर खुलेआम अवैध लकड़ी की तस्करी कराई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि रेंजर प्रभावशाली और बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना करता है और उनके फार्म हाउस निर्माण में जंगल की लकड़ी का उपयोग कराया जा रहा है।इस मामले को लेकर आसपास के कई गांवों के ग्रामीण, पूर्व प्रधान समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने संयुक्त रूप से संबंधित अधिकारियों को शिकायत सौंपी है। शिकायत में रेंजर पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल पर पहला हक वहां रहने वाले लोगों का है, लेकिन नियमों की आड़ में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामला गंभीर होने के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
