Pardesh ki gatha : खनन विभाग और राजस्व विभाग को चुनौती देते हुए ग्राम समाज की भूमि से दिन रात हो रहा अवैध खनन।
हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन चल रहा है।खनन विभाग और राजस्व विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है।
आपको बताते चलें कि पथरी थाना क्षेत्र और ज्वालापुर कोतवाली और बहादराबाद थाना क्षेत्रों में सैकडों बीघा ग्राम समाज की भूमि यूही खाली पडी हुई है। इसी ग्राम समाज की भूमि से 4-5 ट्रेक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार खनन विभाग और राजस्व विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद भी खनन विभाग और राजस्व विभाग ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रहे है।
