Pardesh ki gatha : खनन विभाग के नाक के नीचे रानीपुर झाल पुल के पास नदी में चल रहा अवैध खनन, राजस्व विभाग और खनन विभाग अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम।
रानीपुर झाल पुल के पास नदी में अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है जो खनन विभाग और राजस्व प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए रात के समय दो जेसीबी और 4-5 ट्रेक्टर ट्राली लगाकर नदी में कर रहे अवैध खनन।
हरिद्वार : आपको बताते चलें कि उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सामने अक्सर कर रात के समय ज्वालापुर कोतवाली की 112 नम्बर गाड़ी खड़ी दिखाई देती है, उस से कुछ ही दूरी पर बेखौफ अवैध खनन माफिया रानीपुर पुल के नीचे नदी से दो जेसीबी और 4-5 ट्रेक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन करते हैं।और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के बराबर वाले रास्ते से ही अवैध खनन से भरे ट्रेक्टर ट्राली निकालते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल को जानकारी देने के बावजूद वह इस क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल और खनन विभाग की लापरवाही के चलते ही रानीपुर झाल पुल के नीचे नदी में लगभग 10-15 दिनों से रात को लगातार दो जेसीबी और 4-5 ट्रेक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन किया जा राह है। अभी तक मौके पर लगभग 10-15 हजार घनमीटर अवैध खनन हो चुका है, जिसको लेकर खनन विभाग और राजस्व विभाग कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं।
बता दे कि ज्वालापुर से बहादराबाद को जाते समय रानीपुर पुल से ही नदी में किए गए अवैध खनन के गढढे दिख जाते हैं बावजूद इसके खनन विभाग और राजस्व विभाग अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।
अब देखना है कि खनन विभाग और राजस्व विभाग नदी में किए गए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कितनी जल्दी कार्रवाई अमल लायेगा।
