Pardesh ki gatha : खतरनाक मांझे (डोरी) की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई – रघुनाथ नेगी
थोड़े से लालच में दुकानदार लोगों के जीवन से कर रहे खिलवाड़ बेजुबान पक्षियों की भी चली जाती है जान,
देहरादून / विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन व पुलिस- प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी दुकानदार थोड़े बहुत लालच में कांच लेपित व नायलॉन मांझा (पतंग की डोरी)धड़ल्ले से बेच रहे हैं, जिन पर छापेमारी व अत्यधिक सख्ती की आवश्यकता है। यह मांझा इतना मजबूत है होता है कि किसी भी राह चलते स्कूटर /मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की गर्दन हवा में काट देता है तथा इस घातक मांझे की वजह से बेजुबान पक्षियों की मौत व उनके पंख/गर्दन इत्यादि कट जाते हैं, जोकि बहुत ही कष्टकारी है। पुलिस- प्रशासन को समय-समय पर ऐसे लालची दुकानदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाना चाहिए, जिससे ये लालची सलाखों के पीछे हों। मोर्चा ने ऐसे दुकानदारों को नसीहत देते हुए कहा कि ईश्वर न करें कभी इनके परिजन इसकी चपेट में आ जायें तो तब क्या बीतेगी ! मोर्चा इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर ऐसे लालची दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर कमर कसेगा।
पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजय राम शर्मा मौजूद रहे।
