सीवरेज लाइन कार्यों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा का तहसील में हल्ला बोल,जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर उपलब्ध न होने पर मोर्चा हुआ आक्रोशित,
देहरादून / विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में विकासनगर पालिका क्षेत्र में यूलिप परियोजना के अंतर्गत सीवरेज/ पेयजल लाइन बिछाने के कार्य में तमाम अव्यवस्थाओं एवं जनता को हो रही परेशानी को लेकर तहसील का घेराव किया एवं मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों के मौजूद न होने पर आक्रोश व्यक्त किया एवं जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब नाजिर को सौंपा।
नेगी ने कहा कि उक्त कार्य यूयूएसडीए (उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी) द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से लगभग 400 करोड रुपए से अधिक की लागत से कार्य कराया जा रहा है, जिसमें अव्यवस्थाएं ही अवस्थाएं हैं। जिम्मेदार अधिकारी/ अभियंता मौके पर मौजूद न होने के कारण सब कुछ उल्टा- सीधा हो रहा है, सड़क खोदकर आधे- अधूरे में छोड़ दिया जाता है तथा जहां पर लाइन बिछा दी गई है उसका समतलीकरण व पानी छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे रहगीरों को चलने में दिक्कत तो होती ही है साथ-साथ लोगों के घरों में धूल- मिट्टी उड़ रही है। इन इन तमाम अवस्थाओं के चलते कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं। मोर्चा को इस बात का भी अंदेशा है कि जो सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, उसका लेवल सही भी होगा कि नहीं ! संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर सुपरविजन भी नहीं करते, सब कुछ ठेकेदारों/ मजदूरों के भरोसे छोड़ दिया गया है।
आपको बताते चलें कि कई जगह सीवरेज चैंबर्स ऊंचे बनाकर छोड़ दिए गए हैं, जिनके लिए कोई समुचित उपाय नहीं किया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यवाही संस्था व ठेकेदार जनता पर एहसान कर रहे हैं, नगर पालिका व प्रशासन को भी इन अव्यवस्थाओं के संबंध में दखल देना चाहिए। मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो तहसील में तालाबंदी की जाएगी।
घेराव/प्रदर्शन में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, मोहम्मद आरिफ, हाजी असद, रूपचंद, अध्यक्ष अमित जैन, महेंद्र सिंघल, एम ए सिद्दीकी, सलीम खान, सुशील भारद्वाज, प्रवीण कुमार, संजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, सरोज गांधी, जगदीश रावत,वाहिद कुरैशी, दरबान सिंह असवाल, नानक सिंह, सायरा बानो, सुरजीत सिंह, सियाराम बिष्ट, इमरान, गुरु चरण सिंह,खुशनुदा, परवीन, गय्यूर,सलीम मिर्जा, टीकाराम उनियाल, गोविंद नेगी, प्रमोद शर्मा,नरेश ठाकुर, श्रवण गर्ग, नाहिद खान, दिनेश गुप्ता, सफीक पांडे, जसवीर, नाजीर, क्रिस्टीना, रहमान, सुनील आदि मौजूद थे।
