Pardesh ki Gatha : जन संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर सोशल मीडिया पर चल रहे अंकिता भंडारी प्रकरण पर रोष व्यक्त किया।
हरिद्वार : आज दिनांक 24/12/25 को जन संघर्ष मोर्चा ने गीता मंदिर कनखल में एक बैठक कर सोशल मीडिया पर चल रहे अंकिता भंडारी प्रकरण पर रोष व्यक्त किए ।
प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर राठौर द्वारा अंकिता भंडारी हत्या कांड से जुड़े vip के नाम पर खुलासा ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री धामी की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए देवभूमि को कलंकित करने वाले उस कांड की परत दर परत उखाड़ कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब इस केस की सीबीआई जांच कराकर गुनहगारों को जेल भेजने का कार्य करना चाहिए ।
उन्होंने धामी सरकार के कालनेमी आपरेशन पर भी प्रश्न किया कि कालनेमी वो नहीं जो सड़कों पर भीख मांगकर अपना ओर परिवार का पेट भरते हैं असली कालनेमी वो हैं जो भगवे की आड में महिलाओं की अस्मत ओर धार्मिक संपत्तियां कब्जाने का काम करते हैं उन्होंने भूपतवाला में विवादित अमेरिकन आश्रम के अधिग्रहण सहित अन्य विवादित धार्मिक संपत्तियां की भी संरक्षण की मांग की । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर प्रवक्ता राजेश बादल,जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा सुंदर उपाध्याय,महामंत्री रणवीर शर्मा बिजेंद्र शीर्षवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
