Pardesh ki gatha : आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर ही न्याय संभव : जन संघर्ष मोर्चा
देहरादून / विकासनगर : ग्राम कुंजा ग्रांट में ग्रामीणों की पीड़ा सुनने एवं उनको उनके अधिकारों की प्रति सजग करने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि आजकल लोग अपने हक हकूकों को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं हैं, जिसकी वजह से सरकार,शासन-प्रशासन आमजन पर हावी होता जा रहा है।
नेगी ने कहा कि आजकल लोग राजनैतिक दलों के बहकावे एवं छोटे-मोटे लालच में आकर उनको अपना जनप्रतिनिधि चुन लेते हैं,लेकिन बुरे वक्त के समय वही जनप्रतिनिधि गायब हो जाते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग व्यक्ति विशेष को न चुनकर पार्टी/ पूंजीपतियों को चुनते हैं। इस लालच की वजह से लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं खत्म होती जा रही हैं तथा पूंजीपतियों के हाथों में सिमट रही हैं। जनता को जरूरत जमीनी नेताओं को चुनने की है। नेगी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि ग्रामीणों को आए दिन अपनी छोटी-मोटी समस्याओं के लिए जूझना पड़ता है, लेकिन जो जनप्रतिनिधि चुनकर भेजे थे,वह अपने संसाधनों को मजबूत करने में ही व्यस्त हैं, ऐसे में जनता जाए तो जाए कहां।
बैठक में- मोर्चा के वजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी,ग़ालिब प्रधान, राकिब, हाजी तहसीन, इकरार, शरीफ, सलीम, अफजल, सरवर, साजिद, नइम, साबिर, फुरकान, इकराम, नफीस, मंसूर ,मशरूर साकिब, इकरार आदि मौजूद रहे।
