प्रदेश की गाथा : नाकाम सहकारिता मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर जन संघर्ष मोर्चा का हल्ला बोल,
देहरादून / विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम कर्मचारी संगठन के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की नाकामी, कार्मिकों के हितों की रक्षा करने में नाकाम एवं हर मोर्चे पर विफल हो चुके मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर तहसील विकासनगर में घेराव कर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में पेशकार सरिता जोशी को सौंपा।
नेगी ने कहा कि भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के मामले में 4 साल से अधिक समय से पत्रावली शासन में धूल फांक रही है तथा इसी प्रकार विभागीय ढांचे से संबंधित पत्रावली भी रद्दी का ढेर बनने की और अग्रसर है, लेकिन विभागीय मंत्री धन सिंह रावत गहरी निंद्रा में हैं !आलम यह है कि मंत्री सिर्फ और सिर्फ अपने निजी हित साधने में लगे हैं तथा इन कार्मिकों के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार अब आठवें वेतनमान की बात कर रही है, लेकिन यहां तो मंत्री सातवें वेतनमान का लाभ भी नहीं दिला पाये, जबकि निगम फायदे में चल रहा है। नेगी ने कहा कि सातवें वेतनमान के मामले में कार्मिकों को मा. न्यायालय की शरण लेनी पड़ी तथा इसी प्रकार विभागीय ढांचे में परिवर्तन, पद सृजन व अन्य मामले में भी कार्मिक मा. न्यायालय की शरण में जा रहे हैं, ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब हर काम मा. न्यायालय से ही होना है तो फिर विभागीय मंत्री की आवश्यकता क्या है ! प्रश्न यह उठता है कि क्या मंत्री कभी अपने विभाग के कार्यों, कार्मिकों की पीड़ा, कार्यों में प्रगति व विभागीय हितों के बारे में मंथन करते हैं !कार्मिक अपने परिवार का गुर्जर बसर कैसे कर रहे हैं, मंत्री को इससे कोई लेना देना नही है। यही हाल अन्य विभागों में भी है, जो इनके पास हैं। आखिर जो लाखों रुपया इनके ऐशो-आराम में खर्च हो रहा है, उसका क्या औचित्य है ! जब किसी को न्याय ही नहीं दिला पा रहे हैंं तो घर बैठना ही बेहतर होगा। मोर्चा मा.मुख्यमंत्री से मांग करता है कि ऐसे नाकाम मंत्री को बर्खास्त कर प्रदेश की जनता पर उपकार करने का काम करें |
घेराव/प्रदर्शन के दौरान – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह,ठा.भाग सिंह, के.सी.चंदेल, रूपचंद, सलीम मुजीब रहमान,पछवादून अध्यक्ष अमित जैन, जयकृत नेगी, सरोज गांधी, प्रवीण शर्मा पिन्नी,प्रोवीर दास, युवराज तोमर,वाहिद कुरैशी, दीपांशु अग्रवाल, बॉबी गुप्ता,सुंदर लाल गैरोला, परवीन,नरेंद्र तोमर, मनोज राय, नाज़िर, शहजाद, नाहिद खान, बिल्लू गिल्बर्ट, कुंवर सिंह नेगी, विनय गुप्ता, गौरव लोधा, मनीष नेगी, सफीक पांडा,सुरजीत सिंह,गोविंद नेगी,प्रमोद शर्मा, साहिल, नसीम,नरेश ठाकुर, श्रवण गर्ग, नसीम, विनोद जैन, इमरान, भजन सिंह नेगी, नरेंद्र तोमर ,रईस,जाबिर हसन, सलीम मिर्जा,हिमांशु राठौर, भूरा,रईस,राजेश्वरी क्लार्क, रामशरण, सुनील कुमार मौजूद रहे|
